Latest Updates

भारतीय हाई कमिशन श्रीलंका, कोलम्बों में सम्मानित हुई साहित्यकार डॉ सविता  चड्ढा

भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद के निदेशक  श्री अंकुरण  दत्ता ने भारत  से पधारी सविता चड्ढा का सम्मान किया।

विश्व हिंदी दिवस पर  शब्द यात्रा द्वारा संपन्न हुआ  श्रीलंका में भव्य आयोजन।  इस अवसर पर देश विदेश से पधारे साहित्यकारों का सम्मान किया गया

 देश-विदेश से आये साठ प्रबुद्ध साहित्यकारों तथा कलाकारों ने भाग लिया । विश्व हिंदी दिवस के इस विशेष अवसर पर शब्द यात्रा की अध्यक्ष शारदा मित्तल एवं संस्था सचिव प्रीति मिश्रा ने सात दिनों के इस उत्सव को आज भारत में आकर एक संगोष्ठी में सम्पूर्णता प्रदान की । भारत,आस्ट्रेलिया,ओमान,जाॅर्डन , श्रीलंका से आए प्रतिभागियों ने

कार्यक्रम में कविता,गीत,कहानी,वक्तव्य, संवाद,लोकगीत,लोकनृत्य विविध विधाओं में बेहतरीन प्रस्तुतियाॅं‌ दी ।कार्यक्रम में भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद के निदेशक माननीय श्री अंकुरण दत्ता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।दीप प्रज्ज्वलन के बाद डाॅ मीनाक्षी पांडे द्वारा गाए गये शिव तांडव स्त्रोत्र की उन्होंने अत्यंत प्रशंसा की । कोलम्बो विश्वविद्यालय नृत्य विभाध्यक्ष डॉ अंजली मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।मुंबई से आए फिल्मी गीतकार संजीव कुमार पाठक ने उत्कृष्ट मंच संचालन किया।  संगीता श्रीवास्तव एवं रेखा मित्तल की पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। इस अवसर पर दिल्ली से पधारी डॉक्टर सविता चड्ढा  ने भी अपनी दो पुस्तक निदेशक श्री अंकुरण दत्ता को भेंट की। इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकारों का सम्मान भी भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद के निदेशक माननीय श्री अंकुरण दत्ता द्वारा किया गया।

 इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ मुकेश गंभीर, डॉ सविता चड्ढा, मुदिता गर्ग,डॉ माधुरी दूबे, डॉ जयदीप, डॉ मीनाक्षी पाण्डेय, सुनीता नैन, रेनू तिवारी, अमित तिवारी, सरोजिनी चौधरी, आभा सिंघल, रेखा मित्तल, कला खुल्लर, सुनीता शर्मा, विनय कुमार, कृष्णा आर्य, पुनीत चन्द्रा, सोनिया बंसल,एन के मोड़,संगीता श्रीवास्तव,सीमा भारद्वाज,कला खुल्लर ,सुनीति मिश्रा,रचना,सविता सेनिया और अन्य । शब्द यात्रा की मातृभाषा हिन्दी, भारतीय साहित्य और संस्कृति को समर्पित ये चौथी विदेश यात्रा थी जो बेहद सफल रही‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *