हिमगिरी हुंकार रहा है; हिंदुस्तान जिंदावाद.
सीमा पर जो करे शरारत, उसे करना है बर्बाद.
भारतवर्ष चाहता है; सुखी सारा संसार रहे.
सारी दुनिया ले संकल्प,आतंकी कोई नहीं बचे.
यहां की सैन्यशक्ति से सभी पड़ोसी परिचित है,
जानता है हिंद के आगे उसकी कोई न हस्ती है.
ऐसे में यहां से पंगा लेना बर्बादी को बुलाना है,
अंतत:भारत के सामने आत्मसमर्पण करना है.
शौर्य,पुरुषार्थ के प्रतीक हैं यहां के सैनिक सब,
सबके अंदर जोश-जुनून भरा हुआ है लबालब.
हमें गर्व है सेना पर;उनकी शक्ति व साहस पर,
उन्हें देखते ही दुश्मन कांपने लगते हैं थरथर.
यहां की रत्नगर्भा धरती से संसार सुपरिचित है,
जन्नत है कश्मीर हमारा सारी दुनिया जानती है.
आइए!विकास कार्य में जुट जाएं सब मिलकर,
विकसित राष्ट्रों की सूची में हिंदुस्तान रहे ऊपर