Latest Updates

यह दिवाली : खुशियों वाली

ये जो इस बार 2025 की दिवाली है 

बहुत ही खुशगवार और निराली है

खूब मज़बूत हो आपसी प्यार और भरोसा 

उसी से ज़िंदगी गुलज़ार और खुशहाली है 

प्रदूषण और पटाखों का असहनीय शोर 

करे है सांसों की डोर को कमज़ोर 

टा – टा बाय बाय कहो उसको नो मोर 

फ़िर, चिंता की दरकार ही क्या हमें 

हर तरफ़ दिखे सुकून और हरियाली है

आओ, इस दिवाली छोड़ें हंसी की फुलझडियां

और, ख़ुशी – ख़ुशी उड़ाएं ठहाकों के पटाखे 

देश में अपने उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम 

हर जुबान पर प्यार मुहब्बत की बोली हो

हर दरवाज़े आंगन – चौबारे,शाम – सहर 

खुशियों की चमकती रंगोली हो !!

*सत्येंद्र प्रसाद सिंह,* नागपुर 

9422803922, 7083262806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *