डॉ अरुणा पाठक आभा को मिला साहित्य गौरव पुरस्कार सुरेंद्र शर्मा जी के द्वारा सम्मान । विंध्य प्रदेश रीवा से डॉ अरुणा पाठक को सुरेंद्र शर्मा के द्वारा दिल्ली में हिंदी भवन मैं आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया टू मीडिया के संपादक आदरणीय ओम प्रजापति जी के और साथ में बेंगलुरु से पधारे हुए कलश कारवां फाउंडेशन के एडमिन आदरणीय राज राही जी जिनकी दो पुस्तकों का विमोचन मां और नई राहे का हुआ उनकी संस्था के द्वारा साहित्य गौरव पुरस्कार से अरुणा पाठक जी को भी सम्मानित किया गया
आदरणीय सविता चड्डा जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित टू मीडिया के द्वारा सम्मान समारोह पर
देश के विख्यात कवियों ने शिरकत की और वक्ताओं को भी सुरेंद्र शर्मा जी के द्वारा सम्मानित किया गया बहुत बधाई हो प्रजापति जी को शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं इतना सुंदर और व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए
इस कार्यक्रम में रीवा से पधारी डॉक्टर अरुणा पाठक जी को भी मुख्य वक्ता के रूप में सम्मानित किया गया डॉ अरुणा पाठक विंध्य का उभरता हुआ सितारा है। साहित्य जगत में अपनी एक वैश्विक पहचान बनाने में कायम हो रही हैं। साथ ही विंध्य की संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं आप अच्छी संचालिका और रसमंजरी पटल की एडमिन है साहित्य के विकाश लिए आपके द्वारा नित नए प्रयास किए जा रहे हैंजिसके द्वारा साहित्य नए नए रचनाकारों को और अनुभवी रचनाकारों को ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से और ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं कि साहित्य सेवा में उभरती हुई प्रतिभाएं सामने आए । हार्दिक आभार टू मीडिया का
धन्यवाद
#Drarunapathak #Truemedia #anuradhaprakashan