Latest Updates

गंतव्य संस्थान द्वारा धीरपुर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

गंतव्य संस्थान एवं रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी धीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज  27 मई 2022 दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

निशुल्क नेत्र जांच शिविर

योगराज कालोनी , धीरपुर , दिल्ली 9

पर आयोजित किया गया।

जिसमें “सेंटर फॉर साइट ” के अनुभवी डॉक्टर व स्टाफ ने लगभग 69 लोगों की जांच की जिनमे सर्वश्री  अरुण शर्मा , अवधेश यादव , नितिन पिल्लई व लालुमन का विशेष योगदान रहा ।

उल्लेखनीय है कि इस शिविर में समाज के वरिष्ठ सेवकों ने भी शिरकत की जिनमें योगराज प्रधान , डॉ डी सी अग्रवाल , बबिता वर्मा , अवधेश त्यागी, रीमा त्यागी , भारती बघेल आदि प्रमुख थे

गंतव्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार त्यागी , डायरेक्टर अर्चना त्यागी , किशोर योगराज, अरुण त्यागी , जी एस ओबरॉय, संगीता गुलाटी व अन्नू ने आयोजन में सहयोग किया ।

 अंत में डायरेक्टर अर्चना त्यागी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज यह सफल आयोजन आप सब की मेहनत औऱ सहयोग की वजह से ही सम्भव हो पाया है ।

राजेन्द्र रावत

सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *