नारी है भारत की शान
बढ़ाती है जग में सम्मान
सनातन ग्रंथ पढेगी
नया इतिहास गढ़ेगी ।
जानकी है शक्ति का नाम
जिनसे बने राम है राम
सावित्री के पति सत्यवान
छीन के लाई यम से प्राण।
ब्रह्मा और विष्णु महेश
परीक्षा लेने गए विशेष
अनसूया सी पावन नार
बनाकर बालक झूले डार।
राधा मीरा की पावन प्रीत
बनाया योगेश्वर को मीत
नाचे गए प्रेम के गीत
गूंजा जग में वह संगीत ।
छिड़ा जब स्वतंत्रता संग्राम
लक्ष्मी दुर्गा सुभद्रा चौहान
कूदी समर में देने प्राण
नहीं भूलेंगे हम बलिदान।
चावला अंतरिक्ष को फांद
पहुंची नारी शक्ति चांद
हिमालय भारत का है भाल
तिरंगा फहरा बछेंद्री पाल।
बेटी है भारत की शान
बढ़ाती है जग में सम्मान
सनातन ग्रंथ पढेगी
नया इतिहास गढ़ेगी।
स्वरचित मौलिक अप्रकाशित
हेमलता राजेंद्र शर्मा मनस्विनी नरसिंहपुर मध्यप्रदेश