श्री चौरासिया ब्राह्मण शिक्षा समिति के अध्यक्ष आदरणीय पं. नरेश कुमार शर्मा के द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 को प्रातः 09-15 बजे अपने शिक्षा समिति भवन, प्लाट नं – 1044ए, सैक्टर -15, पार्ट- 2, गुरुग्राम, हरियाणा में ध्वजारोहण किया गया तथा मुख्य अतिथि आदरणीय डाक्टर तनूजा शर्मा धर्म पत्नी आदरणीय डाक्टर केशव शर्मा (उप सिविल सर्जन, गुरुग्राम) द्वारा “ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना और प्रकृति पूजन के पावन पर्व ‘बसंत-पंचमी’ (26 जनवरी 2023) के शुभ अवसर पर मां सरस्वती शिक्षा, वैभव एवं कीर्ति से समाज के प्रतिभाशाली एवं किसी भी क्षेत्र में विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों को अभिसिंचित करें, इस कामना के साथ पुरस्कृत भी किया गया। चित्र एवं झलकियां भी संलग्न है। समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर, समारोह के उपरांत भोजन-प्रसादी ग्रहण करने वाले विशिष्ट अतिथियों, प्रतिभाशाली बच्चों एवं उनके अभिभावकों तथा श्री चौरासिया ब्राह्मण समाज के गणमान्य सम्मानित सदस्यों का श्री चौरासिया ब्राह्मण शिक्षा समिति की ओर से हार्दिक आभार सहित धन्यवाद।
सादर आभार सहित,
अटल भारद्वाज, (कार्यालय सचिव)
श्री चौरासिया ब्राह्मण शिक्षा समिति