Latest Updates

गंतव्य संस्थान ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस और किया प्रतियोगिता में विजेता और शिक्षकों को सम्मानित

गर्मियों की छुट्टियों में कई सामाजिक एवं रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन कर रहे हैं ।
आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया सभी संगठनों के अध्यक्ष/महासचिव , स्वयंसेवक शिक्षक व बच्चों ने इसमें भाग लिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मगुरु पंडित चन्द्रवल्लभ बुडाकोटी जी ने की व अतिथियों के रूप में क्षेत्रीय पार्षद नेहा अग्रवाल जी व दिल्ली पैरामेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल जी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ प्रबोध राज चन्दोल जी द्वारा मार्गदर्शन दिया गया । पेंटिंग , वादविवाद, कविता पाठ ,डांस और नाटक कम्पीटिशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 45 बच्चों को पुरस्कृत किया गया और सभी बच्चों व बड़ों को रिफ्रेशमेंट दी गयी कुल मिला कर 36 बड़ों और 140 बच्चों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की ।
शिक्षकों में महिपाल देशवाल,मनीष दहिया, स्वाति गोहित,यशोदा वर्धन ,निहारिका, मानवी त्यागी, घनश्याम शर्मा, इंदू देवी , शारदा शर्मा सुरेश कुमार, भारती, सुनीता व कर्मवीर जी को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत 30 वर्षों से गंतव्य संस्थान विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन देश के कई राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में करता आ रहा है और विगत 35 वर्षों में 7,50,344 वृक्ष लगा कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया है ।
इस अवसर पर भारतीय प्राकृतिक चिकित्सक संघ के सचिव डॉ हीरालाल मीणा , समर्पण सेवा ट्रस्ट के प्रमुख श्री कुलभूषण शर्मा जी व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार महासचिव श्रीश्यामबाबू जी गुरुनानक कालेज के प्रवक्ता श्री अरविन्द तिवारी जी ,सामाजिक कार्यकर्ता श्री शाहरुख खान जी को भी सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन गंतव्य संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती अर्चना त्यागी जी ने किया और संस्थापक अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार त्यागी ने बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है तो हरएक बच्चे को हर वर्ष अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और अन्य लोगों को भी कहना चाहिए कि वे भी पेड़ लगाएं और अंत में सभी का धन्यवाद किया ।

आपका
डॉ अरविन्द कुमार त्यागी
अध्यक्ष
गंतव्य संस्थान
9311125656
9811125656

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *