गंतव्य संस्थान के सदस्यों की टीम निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों को कंबल व खाद्यान्न सहयोग अभियान के अंतर्गत आज माता रामबेटी वृद्धाश्रम , मुकरबा चौक , करनाल बाईपास दिल्ली पहुची जहां सभी ने बुजुर्गों को कम्बल ओढा कर व फल आदि देकर सम्मानित किया साथ ही करीब एक महीने का राशन व फल भी आश्रम के व्यवस्थापक श्री पंकज यादव जी के सुपुर्द किया ।
उल्लेखनीय है कि गंतव्य संस्थान इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को कंबल व खाद्यान्न सहयोग कर रहा है। इस अवसर पर डॉ डी सी अग्रवाल , डॉ प्रेमनारायण , श्री रविन्द्र सिंह,श्री विजय शर्मा श्रीमती विजय मलिक , श्रीमती अर्चना त्यागी , सुश्री चारु एवं सुश्री सुकृती त्यागी के साथ गंतव्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार त्यागी ने भी वितरण में भाग लिया एवं बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया उपहार पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे ।
अरविन्द कुमार त्यागी
अध्यक्ष
गन्तव्य संस्थान