डॉक्टर सुधीर सिंह
सिंदूर जब बारूद बनकर बरसता है,
पाकिस्तान तब थड़थड़ाने लगता है।
भारत का सामना पाक कैसे करेगा?
जो भीख मांगकर भूख मिटाता है।
जिसकी आदत भिक्षाटन करने की,
हिंदुस्तान को वह आंख दिखाता है।
भीख की झोली खाली देख भिक्षुक,
भूख से तब वह मिमियाने लगता है।
दुनिया की नजर में बेनकाब होकर,
पाकिस्तानअपने घर में घिर गया है।
शीघ्र ही देख लेगा अब सारा संसार
जब वह टुकड़ों में बंट जानेवाला है।
शेर को गीदड़भभकी देता है सियार,
जिसकी दहाड़ सुन मांद में घुसता है।
एक दहाड़ में दहल गया पाकिस्तान,
जिसकी दुर्दशा संसार देख लेता है।
हिंदुस्तानी सेना का शौर्य बेमिसाल है,
जिसका प्रमाण है ‘ऑपरेशन सिन्दूर’।
हिंद काअंग है पाकअधिकृत कश्मीर,
पाकिस्तान उसे दे देना कर ले कबूल।
ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल करनेवाले को,
सेना की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।
सस्ती लोकप्रियता को पाने के चक्कर में,
राष्ट्र के साथ खिलवाड़ करना नहीं चाहिए।
भारतीय सेना ने पुरुषार्थ का परिचय देकर,
आतंकी अड्डों को मटियामेट कर दिया है।
उनके किए पराक्रम पर चकित है दुनिया,
पाकिस्तान का अहंकार चूर-चूर हो गया है।
सैनिकों के शौर्य की चर्चा है सारे संसार में,
उनकी युद्ध शैली को विश्व ने सम्मान दिया।
अद्वितीय हैं हिंद के आधुनिक अस्त्र- शस्त्र,
दुनिया के देशों ने जिसे सहर्ष कबूल किया।
संसार स्तब्ध है हमारी एकता को देखकर,
जिसे हमें हमेशा ही बरकरार रखना चाहिए।
सेना की जीत पर प्रश्नचिह्न नहीं लगाएं लोग,
बेतुकी बयानबाजी से सबको बचना चाहिए।