डॉक्टर अलका अरोड़ा , (देहरादून ) के संयोजन में प्रभु कृपा और आप सभी के आशीर्वाद से अनुराधा विश्व हिंदी साहित्यकार समूह एवं अनुराधा प्रकाशन फेसबुक पेज पर काव्य गोष्ठियों का आयोजन 21 मार्च 2022 से 28 मार्च 2022 प्रतिदिन सायं 4 बजे से 5 बजे तक होने जा रहा है , आप सभी के आशीर्वाद /स्नेह की कामना है ,
27 मार्च 2022 को रात्रि 8.30 बजे से 9.30 बजे तक होगा, क्योंकि इस दिन कनाडा से वरिष्ठ मीडियाकर्मी एवं फिल्म अभिनेत्री श्रीमती नूतन ठाकुर जी मुख्य अतिथि हैं , समय प्रबंधन के लिए इस आयोजन का समय परिवर्तित किया गया है .