आज 26 मार्च , देव मानव सेवा ट्रस्ट इन्द्रा पार्क पालम के प्रांगण को प्रयाग पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती जी महाराज ने अपने चरणों से शुद्ध कर दिया बहुत ही सुन्दर प्रवचन सुनने को मिले बहुत ही शिक्षाप्रद विचारों का प्रदान किया, संस्था विशेष रूप से पूर्व पार्षद मेरे बड़े भाई श्री अनिल मितर जी का धन्यवाद करती है जिनकी वजह से हम सबको जगतगुरू शंकराचार्य जी के मुखारविंद से इतनी सुन्दर वचन सुनने को मिले व सभी को गुरु जी का आशीर्वाद मिला विधायक विनय मिश्रा, विशेष रूप से पूरे समय उपस्थित रहे वह आशीर्वाद प्राप्त किया,शिव मंदिर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि मुदगिल, महासचिव संजीव चौरासिया,नवल अग्रवाल जी,कालू प्रधान जी, युगल किशोर द्विवेदी जी, भाई राम रतन, यशवीर सिंह, धर्मपाल जी, धनेश शर्मा,श्याम प्रेमी कुन्दन शर्मा,चेतन शर्मा,संजय शर्मा, सतनारायण टकलू भाई, RWA के प्रधान पवन डोगरा,रतन लाल कौशिक,सागरपुर से राजेश यादव वो सिम्मी यादव जी,सुभाष जी व गीतांजलि जैन,मीना वर्मा जी, बबली रावत, श्याम दीवानी, रिंकू ,स्वीटी अरोड़ा,तुलिका ज व सैंकड़ों भाई बहनों ने गुरू जी के दर्शन कर प्रशाद वह आशीर्वाद प्राप्त किया बहुत ही सुन्दर प्रोग्राम हुआ आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद