ज्योतिष अनुसार दि 22-04-23 से देव गुरु वृस्पति अपनी मीन राशि को छोड़ कर मंगल की राशि मे प्रवेश करेंगे जँहा राहु के साथ युति करेंगे जिस के चलते गुरु चांडाल योग बनेगा. जिस के चलते धार्मिक अपवाद का माहौल बनेगा एवं देश के अंदर राजनैतिक अस्थरथा बनी रहेगी. दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जानता पार्टी के बीच खींचातानी और आधिक बढ़ जाएगी. इस के साथ साथ दि 10मई 23 से 30जून 23 तक मंगल एवं शनि के बीच शष्ठक एवं एवं सम सप्तक योग बनेगा जिस के चलते चलरहे साम्प्रदायिक दंगे और आधिक बढ़ जायेंगे देश को महजाबी काष्ट्रवादिता के चलते नुकशान उठाने पढ़ेंगे.
Pt. श्रीनिवास शर्मा ( देवज्ञ )