Latest Updates

श्री चौरासिया ब्राह्मण शिक्षा समिति ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस का 75 वां अमृत महोत्सव

अखिल भारतवर्षीय श्री चौरासिया ब्राह्मण महासभा (पंजीकृत) से संबद्ध श्री चौरासिया ब्राह्मण शिक्षा समिति ने HUDA द्वारा 99 वर्ष की लीज पर संस्कृत एंव वोकेशनल शैक्षणिक संस्थान हेतु मिले Educational Plot No:- 1044-A, सैक्टर – 15, पार्ट – II, गुरूग्राम पर निर्मित शिक्षा समिति भवन पर स्वतंत्रता दिवस का 75 वां अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। मंच का संचालन पं. रूप चन्द जी शर्मा, नजफगढ़ वालो ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों में वरिष्ठतम आदरणीय पं. मांगे राम जी शर्मा, समाजसेवी (सिलोखरा वाले) ने गाजे-बाजे के साथ ध्वजारोहण किया और अपने आशीर्वाद वचनों में समाज में संगठन एंव एकता पर बल दिया और कहा कि मेरा परिवार सदैव तन-मन और धन से महासभा की सेवा करने के लिए तत्पर रहेगा।
विशेष अतिथियों में पं.श्री निवास शर्मा (पूर्व कोषाध्यक्ष), पं.सतबीर शर्मा “टीटू”, बीजेपी नेता पं.प्रवीण चन्द्रा वशिष्ठ, आम आदमी पार्टी की नेत्री श्रीमती राज बाला शर्मा एवं उनके पति समाज सेवी पं.प्रवीण शर्मा (जिनके सहयोग से समारोह के उपरांत स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी) समारोह में उपस्थित थे।


समाज के गणमान्य लोगों में दिल्ली से पं.जय नारायण जी भारद्वाज,पं.विजय वत्स, पं.दिनेश भारद्वाज(कांशीपुर),पं.बलवान सिंह(घुमन हेड़ा),पं.राजेन्द्र शर्मा (MTNL),पं.रामकुमार(सरूरपुर)पं.विजय कौशिक (Adv), पं.आदेश भारद्वाज S/O पं.दिनेश भारद्वाज(कांशीपुर),पं.मन मोहन शर्मा “शरण”,पं.रामफल अत्रि, पं. सुरेंद्र भारद्वाज,पं.राजेश शर्मा (द्वारका) एवं पं.अटल भारद्वाज। गुड़गांव से – पं.कमल शर्मा (नंगली गोधा), पं.चन्दर बोस कौशिक (हयातपुर), पं.कृष्ण कुमार शर्मा (गांगोली), पं.प्रेम चन्द शर्मा (डुंगरवास), पं.प्रमोद शर्मा (डुंगरवास), पं.रवि शर्मा (भुंगारका), पं.मदन लाल भारद्वाज (बिठवाना), एवं पं.विजय शर्मा (हयातपुर)। भोन्डसी से – पं. हरीश वशिष्ठ एवं पं. प्रदीप शर्मा (जनूथा)। सिलोखरा से – पं. धर्मवीर, पं. राज पाल एवं पं. रवि कौशिक (शिकोहपुर)। झाड़सा से – पं. सुरेन्द्र अत्रि (एडवोकेट) एवं पं. राम बाबू शर्मा। रेवाड़ी से- पं.(डा.) शोभा चन्द (राजावास), पं.कैलाश चन्द शर्मा(बिलखा) एवं पं.तेज प्रकाश शर्मा (नंगली गोधा) (से.नि.राजपत्रित अधिकारी) एवं महिलाएं भी उपस्थित थीं तथा श्री चौरासिया ब्राह्मण शिक्षा समिति के नव निर्वाचित उप-प्रधान पं.वेद प्रकाश “सानोलिया”, सचिव-पं.देवी राम शर्मा, कोषाध्यक्ष-पं.राजेश शर्मा, उप-सचिव-पं.राजेश वत्स एवं पं. अवन शर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी-पं.राम गोपाल शर्मा, कार्यकारिणी सदस्यगण-पं.माम चन्द शर्मा, पं.रामेश्वर दयाल शर्मा, पं.महेश शर्मा, पं.सुधीर दीक्षित, डॉक्टर सतीश शर्मा, पं.महेश शर्मा, पं.श्री निवास शर्मा एवं पं.अनिल चौरासिया भी उपस्थित थे जिन्होंने संक्षेप में आजादी के अमृत महोत्सव पर आजादी के मतवालों को स्मरण कर उनके कर कमलों पर चलने का आह्वान किया। अन्त में शिक्षा समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष पं. नरेश कुमार शर्मा ने आगंतुक बन्धुओं का हार्दिक आभार प्रकट किया और सभी ने प्रेम पूर्वक सामूहिक रूप से स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *